boltBREAKING NEWS

अब मलेरिया की वैक्सीन बनाने का प्रयास, अदार पूनावाला बोले- चार महीने में पूरे देश का हो जाएगा टीकाकरण

अब मलेरिया की वैक्सीन बनाने  का प्रयास, अदार पूनावाला बोले- चार महीने में पूरे देश का हो जाएगा टीकाकरण

दिल्ली ।मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला ने कहा कि कारोना की वैक्सीन के बाद अब कंपनी मलेरिया की वैक्सीन बनाने पर जोर देगी। इसके लिए कंपनी ने अपनी विनिर्माण क्षमता को बढ़ाया है।

सीरम इंस्टीट्यूट कोरोना की कोविशील्ड वैक्सीन बनाती है। मांग में कमी के कारण कोरोनारोधी वैक्सीन कम बनाई जा रही है। कंपनी अब कोरोनारोधी वैक्सीन बनाने की क्षमता का उपयोग मलेरिया की वैक्सीन बनाने में करेगी।

पूनावाला ने कहा, अगर भविष्य में कभी महामारी आती है तो पूरे भारत का टीकाकरण केवल तीन से चार महीने में किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सीरम के पास मलेरिया वैक्सीन की 10 करोड़ खुराक तैयार करने की क्षमता है। मांग बढ़ने पर इसे और बढ़ाया जा सकेगा।